Teacher Eligibility Test CTET 2025 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जल्द ही सीटीईटी का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया जाएगा। नोटिफिकेशन के साथ परीक्षा तिथि व ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि जारी की जाएगी। इस बार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीटीईटी का नोटिफिकेशन जारी करने में देरी की। माना जा रहा है कि इस बार सीटीईटी परीक्षा में कुछ बदलाव संभव है।
केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 form date अधिसूचना और आवेदन पत्र जल्द ही परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, पाठ्यक्रम, पैटर्न, योग्यता अंक और अन्य शामिल हैं।
Teacher Eligibility Test CTET 2025
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 के नोटिफिकेशन का इंतजार लाखों अभ्यर्थी कर रहे है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जल्द ही सीटीईटी पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। हर वर्ष सीटीईटी की परीक्षा अगस्त माह में आयोजित की जाती है। इस बार भी बोर्ड द्वारा अगस्त माह में परीक्षा का आयोजन करवाया जा सकता है। यदि इस माह सीटीईटी का नोटिफिकेशन जारी नही किया जाता है तो परीक्षा तिथि आगे जा सकती है।
Teacher Eligibility Test CTET 2025 Exam Date कब होगी सीटीईटी परीक्षा
सीटीईटी परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा करवाया जाता है। पिछली बार सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 07 जुलाई को आयोजित करवाया गया जबकि वर्ष की दूसरी परीक्षा 14 दिसंबर को देश के विभिन्न शहरों में आयोजित करवाई गई। इस बार सीबीएसई द्वारा अभी तक सीटीईटी का नोटिफिकेशन जारी नही करना उम्मीदवारों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। यदि सीबीएसई इस माह में नोटिफिकेशन जारी नही करता है तो परीक्षा में परिवर्तन हो सकता है। या सीबीएसई दिसंबर माह में दोनो परीक्षा एक साथ करवा सकती है। क्योंकि लाखो अभ्यर्थी अभी भी सीटीईटी की तैयारी में जुटे हुए है।
इन्हें भी पढे – राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी
सीटीईटी परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता
सीटीईटी परीक्षा के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। इस पात्रता परीक्षा में आरक्षण के अनुसार छूट का प्रावधान भी दिया गया है। सीटीईटी परीक्षा दो स्तरों में आयोजित करवाई जाती है। लेवल प्रथम कक्षा प्रथम से पांच तक व लेवल द्वितीय कक्षा छह से आठ तक आयोजित करवाई जाती है।
सीटीईटी परीक्षा के लिए लेवल प्रथम प्रश्न पत्र के लिए कक्षा 12 में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए । साथ ही प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा यानि डीएलएड या इसके समकक्ष योग्यता होनी आवश्यक है।लेवल द्वितीय के लिए स्नातक में 50 प्रतिशत के साथ बीएड की डिग्री या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
सीटीईटी परीक्षा का पैटर्न
सीटीईटी परीक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा एक ही दिन में दो पारियों में संपन्न करवाई जाती है। लेवल प्रथम का प्रश्न पत्र द्वितीय पारी व लेवल द्वितीय का प्रश्न पत्र प्रथम पारी में आयोजन करवाया जाता है। सीटीईटी दोनो स्तर के प्रश्न पत्र में 150 प्रश्न 150 अंक के होंगे।प्रत्येक प्रश्न एक एक अंक का रहेगा। सर्वाधिक प्रश्न संबंधित विषय से रहेगा। समय सीमा 2 घंटा 30 मिनट का रहता हैं। इस परीक्षा में किसी भी प्रकार का नकारात्मक अंक नही रहेगा।
सीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क
सीटेट परीक्षा के लिए केटेगरी के अनुसार अलग अलग फीस का निर्धारण किया गया है। इस बार जुलाई सेशन का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद जानकारी उपलब्ध होगी। लेकिन पिछले वर्ष सीटेट परीक्षा के लिए निम्न फीस निर्धारित थी।
General/OBC (NCL) – एक पेपर के लिए ₹1000, दोनों पेपर के लिए ₹1200
SC/ST/PwD – एक पेपर के लिए ₹500, दोनों पेपर के लिए ₹600