Rpsc School Lecturer Postponed : स्कूल व्याख्याता परीक्षा तिथि आगे बढ़ना लगभग तय

Rpsc School Lecturer Postponed : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित स्कूल व्याख्याता परीक्षा 23 जून से 04 जुलाई को हो रही है। अब आयोग इस परीक्षा को आगे बढ़ाने के लिए उच्च स्तरीय की मीटिंग रख रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोग के सदस्य स्कूल व्याख्याता परीक्षा को आगे बढ़ाना चाहती है और RAS मुख्य परीक्षा समय पर करवाना चाहते है।

RAS मुख्य परीक्षा 17 व 18 जून को जयपुर व अजमेर मुख्यालय पर आयोजित की जा रही है। RAS मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थी भी इस परीक्षा को 3 से चार माह आगे बढ़ाना चाहते है। लेकिन आयोग ने अपनी निर्धारित तिथि को परीक्षा आयोजन करवाने की तैयारी कर ली है। अतः RAS मुख्य परीक्षा तय समय पर ही आयोजित की जा रही है।

RPSC School Lecturer Exam

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा स्कूल व्याख्याता भर्ती का विस्तृत विज्ञापन 25 अक्टूबर को जारी किया गया था। आयोग ने 24 विषयों के कुल 2202 पदों पर विस्तृत विज्ञापन जारी किया गया था। जिसका ऑनलाइन आवेदन दिनांक 5 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच करने थे। इसमे सर्वाधिक पद हिन्दी विषय के 350 है ।

आयोग द्वारा 23 जून से 04 जुलाई के बीच परीक्षा आयोजन करवाना का कार्यक्रम पहले ही जारी कर दिया गया है। यदि आयोग द्वारा इस परीक्षा को आगे बढ़ाया जाता है तो सितंबर माह के बाद ही परीक्षा संभव हो सकती है।

Rpsc 1st Grade Teacher Exam Pattern

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा इस बार परीक्षा पाठ्यक्रम मे थोड़ा परिवर्तन किया गया। इस बार मनोविज्ञान का पार्ट द्वितीय प्रश्न पत्र में शामिल नहीं करके प्रथम प्रश्न पत्र में शामिल किया गया। प्रथम प्रश्न पत्र मे 70 प्रश्न 150 अंक के होंगेतथा द्वितीय प्रश्न पत्र मे 150 प्रश्न 300 अंक के होंगे। प्रत्येक प्रश्न पत्र में 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। इस परीक्षा में भी चार की बजाय पाँच विकल्प होंगे।

इस बार स्कूल व्याख्याता भर्ती में पिछली बार की अपेक्षा सीटे कम है। इस बार सर्वाधिक सीट हिंदी विषय में 350 है। ऐच्छिक विषय में 150 प्रश्न 300 अंक का रहता है। इसमें भी चालीस प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य हैं।

Rpsc School Lecturer Postponed

आयोग द्वारा स्कूल व्याख्याता परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने पर विचार कर सकता हैं। हालाकि आयोग ने अभी तक ऑफिशियल प्रेस नोट जारी नही किया है। लेकिन कयास ये लगाया जा रहे कि स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा को आयोग द्वारा आगे खिचकाया जा सकता है ।

आयोग अब इसी मुद्दे को हल करने में जुटा हुआ है। जल्द ही आयोग द्वारा इसके बारे में प्रेस नोट के माध्यम से जानकारी दे सकता हैं। साथ ही आगामी परीक्षा कब आयोजित की जाएगी इसके बारे में संभावित तिथि भी बता दी जाएगी।

1 thought on “Rpsc School Lecturer Postponed : स्कूल व्याख्याता परीक्षा तिथि आगे बढ़ना लगभग तय”

  1. अगर स्कूल व्याख्या परीक्षा को सरकार आगे बड़ा देती हे तो ये लाखों छात्रों के हित में होगा । इतने कम समय में छातो की तैयारी भी नहीं हो पाई है। पाठ्यक्रम बात बड़ा हे सारे विषय आते हे और ओर फिर पूरा गहराई से साथ अपना मुख्य विषय की तैयारी कारण 5 ,6 माह में मुश्किल ही हे इसलिए एक ओर तो अभ्यर्थियों को पूर्ण समय मिल जाएगा और दूसरी तरफ वे अभ्यर्थी भी पात्र हो सकेंगे जो अंतिम वर्ष पीजी के रहे हे उनका परिणाम भी आ जाए। तीसरी बात अगर सरकार पद भी बढ़ाए तो सभी छात्रों को उचित समय ओर फायदा होगा
    सरकार को छात्र हित बेरोजगारों की समस्या समझते हुए परीक्षा दिनांक ओर पद दोनों बढ़ाना चाहिए
    अगर बीजेपी यह कहती की हम भगवान राम के वंशज हे और हमारा राज रम राज हे तो
    ओर अगर तानाशाह करती हे तो राम ओर रावण ,कृष्ण ओर कंस में अंतर ही क्या हुआ
    जय श्री राम

    Reply

Leave a Comment