RPSC 2nd Grade Teacher Bharti 2025 वरिष्ठ अध्यापक के 6500 पदों पर ऑनलाइन आवेदन अगले माह से, परीक्षा इस माह मे संभावित

RPSC 2nd Grade Teacher Bharti 2025 : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ शिक्षकों की भर्ती के लिए बड़ी घोषणा कर दी है। इस भर्ती के तहत कुल 6500 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आयोग ने इस वैकेंसी का नोटिफिकेशन 17 जुलाई 2025 को जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रहेगी और इच्छुक उम्मीदवार 19 अगस्त 2025 से लेकर 17 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक के साथ स्कूल व्याख्याता व पुलिस उप निरीक्षक भर्ती का विज्ञापन भी जारी किया गया। स्कूल व्याख्याता के 3225 पद जिसमे सर्वाधिक पद हिन्दी विषय के जबकि वरिष्ठ अध्यापक के 6500 पद मे से सर्वाधिक पद गणित विषय के है। तीनों भर्ती का ऑनलाइन आवेदन अगले माह से प्रारंभ होंगे।

6500 पदों का वर्गीकरण

इस भर्ती में गैर-अनुसूचित क्षेत्र के लिए 5804 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 696 पद रखे गए हैं। अलग-अलग विषयों में पदों की संख्या इस प्रकार है: गणित – 1385, अंग्रेज़ी – 1305, विज्ञान – 1355, सामाजिक विज्ञान – 401, संस्कृत – 940, हिंदी – 1052, उर्दू – 48, पंजाबी – 11, सिंधी – 2, गुजराती – 1।

आवेदन की अंतिम तारीख

ऑनलाइन आवेदन 19 अगस्त से शुरू होंगे और 17 सितंबर 2025 को रात 12 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। चयन के लिए उम्मीदवारों को दो पेपर की लिखित परीक्षा देनी होगी, जिसमें पहला पेपर सामान्य ज्ञान पर और दूसरा संबंधित विषय पर आधारित होगा।

आवेदन शुल्क और फीस कैटेगरी वाइज

जनरल, ओबीसी (क्रीमी लेयर), एमबीसी (क्रीमी लेयर) वर्ग के उम्मीदवारों को ₹600 फीस देनी होगी। जबकि SC/ST, EWS, दिव्यांग, भूतपूर्व सैनिक और नॉन-क्रीमी लेयर वर्ग के लिए ₹400 फीस रखी गई है। फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यमों से ही किया जा सकता है।

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में स्नातक डिग्री और बीएड (2 वर्षीय) डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा देवनागरी लिपि में हिंदी भाषा का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति की समझ भी जरूरी है। आयु सीमा 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर तय की गई है, जिसमें न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

आवश्यक दस्तावेजों की सूची

ऑनलाइन आवेदन करते समय जिन दस्तावेजों की जरूरत होगी, उनमें शामिल हैं: एसएसओ आईडी, आधार कार्ड, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, स्नातक और बीएड डिग्री की मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी।

RPSC 2nd Grade Teacher Bharti 2025 ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

सबसे पहले recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं। होमपेज पर “SR. TEACHER (SEC. EDU.) COMP. Exam 2025” के आगे “Apply Now” पर क्लिक करें। फिर SSO ID और पासवर्ड से लॉगिन करें। जिस विषय के लिए आवेदन करना है, उसे चुनें और सभी डिटेल सावधानी से भरें। जरूरी दस्तावेज अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें। अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट जरूर लें।

चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न

उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा – लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट। परीक्षा दो पेपरों में होगी। पहला पेपर 200 अंकों का और दूसरा पेपर 300 अंकों का होगा।

पेपर 1 (200 अंक): इसमें राजस्थान का सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, शैक्षिक मनोविज्ञान और भारत व विश्व का सामान्य ज्ञान शामिल होगा। कुल 100 प्रश्न होंगे।

पेपर 2 (300 अंक): यह पेपर संबंधित विषय पर आधारित होगा। इसमें शिक्षण विधियां, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक और स्नातक स्तर का ज्ञान शामिल रहेगा। कुल 150 प्रश्न होंगे।

वेतन और भत्ते

चयनित उम्मीदवारों को पे-मैट्रिक्स लेवल 11 के तहत ₹39100 से ₹42500 तक का मूल वेतन मिलेगा। साथ ही DA, HRA, TA और मेडिकल जैसे अलग-अलग भत्ते भी मिलेंगे।

Leave a Comment