Rpsc 1st Grade Group B Objections स्कूल व्याख्याता ग्रुप बी ऑनलाइन आपत्तियाँ शुरू

Rpsc 1st Grade Group B Objections : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 26.06.2025 से दिनांक 29.06.2025 तक आयोजित Lecturer & Coach (School Edu. Dept.) Comp. Exam-2024 के Group-B के विषय यथा-General Awarness & General Studies, History, Biology, Chemistry, Commerce & Physics की मॉडल उत्तरकुंजियाँ आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गयी हैं।

यदि किसी भी अभ्यर्थी को मॉडल उत्तरकुंजियों पर कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ दिनांक 05.07.2025 से दिनांक 07.07.2025 को रात्रि 12:00 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाईन दर्ज करवा सकता है। आपत्तियाँ आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रमानुसार ही प्रविष्ट करें। उक्त परीक्षा के मॉडल प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध हैं।

आपत्ति के लिए प्रामाणिक पुस्तक जरूरी

आपत्ति प्रामाणिक (Standard, Authentic) पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाईन ही प्रविष्ट करें। वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। साथ ही उक्त परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त यदि कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज करवाता है, तो उस पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

आपत्ति के लिए निर्धारित शुल्क

आयोग द्वारा प्रत्येक प्रश्न हेतु आपत्ति शुल्क रु. 100/- (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी SSO Portal पर Login कर Recruitment Portal का चयन कर उक्त परीक्षा के लिए उपलब्ध लिंक (Question Objection) पर Click कर प्रश्नों पर आपत्तियों दर्ज कराकर प्रति प्रश्न आपत्ति शुल्क रू. 100/-(सेवा शुल्क अतिरिक्त) के हिसाब से कुल आपत्ति शुल्क ई-मित्र कियोस्क अथवा अभ्यर्थी स्वयं भी Recruitment Portal पर उपलब्ध पेमेंट गेटवे पर भुगतान कर आपत्तियाँ दर्ज कर सकता है। आयोग द्वारा शुल्क वापस लौटाने का प्रावधान नहीं है। शुल्क के अभाव में आपत्तियों स्वीकार नहीं की जाएगी। आपत्तियाँ केवल ऑनलाईन ही प्रस्तुत करें। अन्य किसी माध्यम से भेजी गई आपत्तियाँ स्वीकार नहीं की जाएगी।

आपत्तियाँ केवल एक बार ही ली जाएगी। ऑनलाईन आपत्तियों का लिंक दिनांक 05.07.2025 से दिनांक 07.07.2025 को रात्रि 12:00 बजे तक ही उपलब्ध है, उसके पश्चात् लिंक निष्क्रिय हो जाएगा।

इन्हें भी पढे – आयोग द्वारा ग्रुप बी की ऑफिसियल उत्तरकुंजी जारी

Rpsc 1st Grade Group B Objections

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित स्कूल व्याख्याता ग्रुप बी के लिए ऑनलाइन आपत्तियाँ आयोग द्वारा निर्धारित तिथि तक ही ली जाएगी। उसके बाद नहीं ली जाएगी, इसलिए आप निर्धारित तिथि से पहले आपत्ति दर्ज करवा ले। ऑनलाइन आपत्ति प्रामाणिक पुस्तकों से ही स्वीकार की जाएगी। इसलिए आप प्रामाणिक पुस्तकों का सहारा ले।

उपरोक्त ऑनलाईन आपत्ति दर्ज करने में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ई-मेल से अथवा फोन नम्बर 9352323625 व 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment