---Advertisement---

Reet Certificate download : रीट प्रमाण पत्र प्राप्त करने की केंद्र सूची जारी, देखे आप किस केंद्र से ले सकेंगे प्रमाण पत्र

By Raj News Point

Updated On:

Follow Us
Reet Certificate download
---Advertisement---

Reet Certificate download 2025 : राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा REET 2025 की परीक्षा का आयोजन सफलता पुर्ण होने के बाद बोर्ड द्वारा रिजल्ट के बाद REET Exam Certificate भी जारी कर दिए है बोर्ड द्वारा तृतीय श्रेणी शिक्षक मुख्य परीक्षा का नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं किया है। बोर्ड द्वारा REET के Certificate 27 जून 2025 को जारी कर दिए है। रीट सर्टिफिकेट की वैधता, सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें व अन्य जानकारी नीचे दी जा रही हैं।

REET Certificate Download

आरईईटी भर्ती परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन के बाद अभ्यर्थियों को रीट सर्टिफिकेट का इंतजार था जो अब खत्म हो चुका है बोर्ड के द्वारा रीट प्रमाण पत्र “Reet Certificate download 2025” जारी कर दिए है। आपको बता दें कि रीट भर्ती परीक्षा का आयोजन 27 व 28 फरवरी को किया गया था परीक्षा तीन पारियों में आयोजित हुई परीक्षा के आयोजन के बाद बोर्ड की ओर से रीट की आधिकारिक उत्तर कुंजी 25 मार्च 2025 को जारी कर दी गई उसके बाद अभ्यर्थियों से 31 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आपत्ति आमंत्रित की थी।

Reet Certificate download
Reet Certificate download

REET Certificate 2025 Overview:

Name Vacancy BoardBoard Of Secondary Education Of Rajasthan
Post Name3rd Grade Teacher
Total Posts
Pay ScaleRs.23,700/- to Rs. 37,800/- per month
Center ListAvailable
REET Certificate Release Date27 June 2025
Official Websitereet2024.co.in

REET Certificate

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रीट सर्टिफिकेट आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी कर दिए गए हैं परीक्षा में शामिल हुए सभी अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जाकर के अपना रीट सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक पोर्टल पर रोल नंबर और जन्मतिथि पूछी जाएगी।

रीट सर्टिफिकेट की वैधता

REET भर्ती परीक्षा 2025 में शामिल हुए करीब 11 लाख अभ्यर्थियों को REET पात्रता प्रमाण पत्र का इंतजार था, जिसमे 2,84,869 के करीब लेवल 1 तथा 7,66,805 अभ्यर्थी लेवल 2 के शामिल है रीट सर्टिफिकेट जारी करने के बाद बोर्ड के द्वारा मुख्य परीक्षा का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे जाएंगे मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन फार्म भरने हेतु रीट प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी। माध्यिका शिक्षा द्वारा जारी REET Certificate की वैधता आजीवन है।

रीट प्रमाण पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया

रीट सर्टिफिकेट 2025 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। Reet Certificate download के लिए आप निम्न प्रोसेस को फ़ॉलो कर आसानी से डॉउनलोड कर सकते है:-

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को रीट की ऑफिशल वेबसाइट को पर जाए जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
  • यहाँ होम पेज पर आपको रीट सर्टिफिकेट 2025 का लिंक दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और पूछी गई जानकारी भरनी है ।
  • सम्पूर्ण जानकारी भरने के बाद आप Submit बटन पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने रीट सर्टिफिकेट स्क्रीन पर खुल जाएगा। जिसका आप प्रिंट आउट निकाल सकते है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment