Reet Certificate Distribution News रीट प्रमाण पत्र के लिए ये दस्तावेज लेकर जाना जरूरी वरना नहीं मिलेगा प्रमाण पत्र

Reet Certificate Distribution News : राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा REET 2025 की परीक्षा का आयोजन सफलता पुर्ण होने के बाद बोर्ड द्वारा रिजल्ट के बाद REET Exam Certificate भी जारी कर दिए है बोर्ड द्वारा तृतीय श्रेणी शिक्षक मुख्य परीक्षा का नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं किया है। बोर्ड द्वारा REET के Certificate 27 जून 2025 को जारी कर दिए है।

REET Certificate Distribution के लिए बोर्ड ने अलग अलग केंद्र निर्धारित किए गए है। अभ्यर्थी उसी केंद्र पर जाकर रीट प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है। रीट प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को आधार कार्ड के साथ रीट का प्रवेश पत्र या रीट का रोल नंबर लेकर जाना होगा वरना आपको रीट प्रमाण पत्र नहीं दिया जाएगा। रीट प्रमाण पत्र लेने के लिए अभ्यर्थी को स्वयं जाना होगा।

Reet Certificate Distribution 2025

Name Vacancy BoardBoard Of Secondary Education Of Rajasthan
Post NameREET Exam Certificate
Center ListAvailable
REET Certificate Release Date27 June 2025
Official Websitereet2024.co.in

Reet Certificate Distribution News

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रीट सर्टिफिकेट आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी कर दिए गए हैं परीक्षा में शामिल हुए सभी अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जाकर के अपना रीट सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक पोर्टल पर रोल नंबर और जन्मतिथि पूछी जाएगी।

आप अपना निर्धारित केंद्र देखने के बाद उसी केंद्र पर जाकर रीट प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है। रीट प्रमाण पत्र की वैधता आजीवन कर दी गई है। इसलिए आप इसे लाकर सुरक्षित रखना।

प्रमाण पत्र लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज

  1. प्रमाण पत्र प्राप्ति आवेदन(साइट से डाउनलोड करना)
  2. अपना फोटो युक्त मूल पहचान पत्र
  3. पहचान पत्र की प्रतिलिपि
    यदि अभ्यर्थी स्वयं के स्थान पर अन्य को भेजने पर आवश्यक दस्तावेज
  4. प्रमाण पत्र प्राप्ति आवेदन (अभ्यर्थी द्वारा हस्ताक्षर सत्यापित)
  5. अपना फोटो युक्त मूल पहचान पत्र (प्रमाण पत्र लेने वाले का)
  6. पहचान पत्र की प्रतिलिपि (प्रमाण पत्र लेने वाले का और अभ्यर्थी दोनों की)
    नोट :-
  7. रीट 2024 प्रमाण पत्र प्राप्ति आवेदन में वितरण केंद्र लिखा हुआ हो यह मैसेज उनके लिए ही लागू।
  8. प्रमाण पत्र शीघ्र प्राप्त करें।
  9. बोर्ड द्वारा वितरण की अंतिम दिनांक तय तक ही वितरण किया जाएगा उसके पश्चात शेष वितरित प्रमाण पत्र माशिबो अजमेर भिजवा दिए जाएंगे।

रीट प्रमाण केंद्र देखने की प्रक्रिया

रीट सर्टिफिकेट 2025 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। Reet Certificate download के लिए आप निम्न प्रोसेस को फ़ॉलो कर आसानी से डॉउनलोड कर सकते है:-

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को रीट की ऑफिशल वेबसाइट को पर जाए जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
  • यहाँ होम पेज पर आपको रीट सर्टिफिकेट 2025 का लिंक दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और पूछी गई जानकारी भरनी है ।
  • सम्पूर्ण जानकारी भरने के बाद आप Submit बटन पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने रीट सर्टिफिकेट स्क्रीन पर खुल जाएगा। जिसका आप प्रिंट आउट निकाल सकते है।

रीट मुख्य परीक्षा का विज्ञापन

रीट मुख्य परीक्षा का विज्ञापन जल्द ही कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा इस माह में जारी करने की संभावना है। रीट मुख्य परीक्षा 20 हजार से अधिक पदों पर विस्तृत विज्ञापन जारी किया जाएगा। लेवल प्रथम मे महिलाओ के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण वाला मुद्दा हल होते ही बोर्ड द्वारा विस्तृत विज्ञापन जारी किया जाएगा।

रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन जनवरी माह मे प्रस्तावित है। इस परीक्षा मे 150 प्रश्न 300 अंक के होंगे। नकारात्मक अंक का प्रावधान इस परीक्षा मे होगा। नकारात्मक अंक के साथ इस परीक्षा मे पाँचवा विकल्प अनुत्तरित प्रश्न का होगा, जिसके लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

Leave a Comment