CTET Exam Pattern 2025 सीटेट 2025 का नवीनतम परीक्षा पैटर्न

CTET Exam Pattern 2025 : CTET परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार आयोजन केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा किया जाता है। केन्द्रीय विद्यालय मे शिक्षक बनने के लिए केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। इस परीक्षा के बिना केंद्र व नवोदय विद्यालय में शिक्षक नहीं बन पाएंगे। इस वर्ष की भांति इस वर्ष जुलाई का नोटिफिकेशन केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा इस सप्ताह मे जारी करने वाले है।

केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) इस वर्ष का आयोजन अगस्त माह में होने जा रहे है। इस सप्ताह मे जुलाई माह का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, पाठ्यक्रम, पैटर्न, योग्यता अंक और अन्य शामिल हैं।

CTET Exam Pattern 2025- Paper I

CTET Exam Pattern for Paper I
SubjectsTotal Number of QuestionsTotal Number of MarksDuration
Child Development and Pedagogy30302.5 hours
Language I (compulsory) 3030
Language II (compulsory) 3030
Mathematics3030
Environmental Studies3030
Total150150

केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 लेवल प्रथम मे कुल 150 प्रश्न 150 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रकार प्रश्न पूछे जा रहे है। जिसमे से 90 प्रश्न सही होने चाहिए। इस परीक्षा मे नकारात्मक अंक का प्रावधान नहीं है। इसमे पाँच चरण निर्धारित किए गए है। प्रत्येक चरण मे 30 -30 प्रश्न पूछे जा रहे है।

CTET Exam Pattern 2025- Paper II

CTET Exam Pattern for Paper II
SubjectsTotal Number of QuestionsTotal Number of MarksDuration
Child Development and Pedagogy30302.5 hours
Language I (compulsory) 3030
Language II (compulsory) 3030
A. Mathematics & Science30 + 3060
B. Social Studies & Social Science6060
Total150150

केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 लेवल द्वितीय मे कुल 150 प्रश्न 150 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रकार प्रश्न पूछे जा रहे है। जिसमे से 90 प्रश्न सही होने चाहिए। इस परीक्षा मे नकारात्मक अंक का प्रावधान नहीं है। इसमे पाँच चरण निर्धारित किए गए है। प्रत्येक चरण मे 30 -30 प्रश्न पूछे जा रहे है।

CTET हर वर्ष दो बार

CTET यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा साल में दो बार होती है:

  • पहली बार – जुलाई में
  • दूसरी बार – दिसंबर में

CTET के पेपर 1 को पास करने वाले उम्मीदवार कक्षा 1 से 5 तक के लिए शिक्षक पदों पर आवेदन कर सकते हैं, जबकि पेपर 2 पास करने वाले कक्षा 6 से 8 तक के लिए योग्य माने जाते हैं।

देश भर के सरकारी स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूल्स में भर्ती के लिए CTET क्वालिफाई करना जरूरी होता है।

Leave a Comment