PTET Result 2025 : राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 15 जून को वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU), कोटा द्वारा आयोजित की गई और उसकी उत्तर कुंजी पहले ही वेबसाइट पर जारी की जा चुकी है। रिजल्ट जारी होते ही उम्मीदवार ptetvmoukota2025.in पर जाकर स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक कर आसानी से अपना परिणाम देख सकेंगे। राजस्थान पीटीईटी स्कोरकार्ड 2025 पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में आवेदन संख्या, जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
राजस्थान पीटीईटी 2025 का रिजल्ट विश्व विद्यालय द्वारा जल्द ही घोषित किया जाएगा। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर देख सकेंगे। रिजल्ट चेक करने और स्कोरकार्ड PDF डाउनलोड करने के लिए आवेदन संख्या और जन्म तिथि की जरूरत होगी।
PTET Result 2025 Overview
विवरण | जानकारी |
परीक्षा का नाम | राजस्थान पीटीईटी 2025 |
आयोजक संस्था | वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU), कोटा |
परीक्षा तिथि | 15 जून 2025 |
प्रोविजनल आंसर की जारी | 19 जून 2025 |
आपत्ति दर्ज करने की आखिरी तारीख | 21 जून 2025 |
फाइनल आंसर की जारी | 24 जून 2025 |
रिजल्ट की स्थिति | जल्द |
रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट | ptetvmoukota2025.in |
आवश्यक जानकारी | रोल नंबर और एप्लिकेशन ID |
अगली प्रक्रिया | काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट |
PTET Result 2025 Scorecard
राजस्थान PTET परिणाम 2025 जल्द ही ptetvmoukota2025.in पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करके अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। विवरण दर्ज करने के बाद, भविष्य में उपयोग के लिए PTET 2025 स्कोरकार्ड पीडीएफ देखने और डाउनलोड करने के लिए “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
राजस्थान पीईटी रिजल्ट कब आएगा?
वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU), कोटा ने अभी तक राजस्थान पीटीईटी 2025 रिजल्ट की कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की है। हालांकि, शैक्षिक पोर्टल्स और विशेषज्ञों का मानना है कि रिजल्ट जुलाई 2025 के पहले हफ्ते में जारी हो सकता है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से ptetvmoukota2025.in वेबसाइट पर विज़िट करते रहें। अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन ID तैयार रखें ताकि रिजल्ट जारी होते ही तुरंत चेक कर सकें, डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट भी निकाल लें।
राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2025 का आयोजन 15 जून को दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स (बीए-बीएड और बीएससी-बीएड) में एडमिशन के लिए किया गया था। इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 19 जून को जारी की गई। उम्मीदवारों को 21 जून तक आपत्ति दर्ज करने का मौका मिला। फिर विषय विशेषज्ञों ने आपत्तियों की जांच की और उनकी राय के आधार पर फाइनल आंसर की तैयार की गई, जिसे 24 जून को जारी कर दिया गया।
PTET Result 2025 देखने की प्रक्रिया
राजस्थान PTET रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें और डाउनलोड करें, इसके लिए हमने नीचे आसान तरीका साझा किया है जिसकी मदद से आप अपना रिजल्ट और स्कोरकार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
- आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाएँ।
- ‘PTET Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
- 2‑Year B.Ed या 4‑Year Integrated कोर्स के अनुसार सही लिंक चुनें।
- लॉगिन विवरण दर्ज करें
- आवश्यक जानकारी: रोल नंबर और Date of Birth (जन्म तिथि)
- ‘Proceed’ या ‘Submit’ पर क्लिक करें।
- आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा
- डाउनलोड और प्रिंट करें
- डाउनलोड बटन दबाएँ और PDF में सेव करें
- एक प्रिंटआउट अवश्य निकलवा लें
राजस्थान पीटीईटी से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी फोन नंबर 0744-2471156, मोबाइल नंबर 6367026526, ईमेल ptet2025@vmou.ac.in या हेल्पलाइन नंबर +91-7878742650, +91-7878762748 पर संपर्क कर सकते हैं।