Reet Certificate निर्धारित केंद्रों पर वितरण करना शुरू

Reet Certificate : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 27 व 28 फरवरी का आयोजन करवाया गया। बोर्ड द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार परिणाम व अंतिम उत्तरकुंजी जारी की गई। इस परीक्षा मे सफल अभ्यर्थियों के लिए आरईईटी प्रमाण पत्र जिले स्तर पर निर्धारित केंद्र पर प्रमाण पत्र वितरित किए जा रहे है। प्रमाण पत्र का वितरण 01 जुलाई से किए जा रहे है।

Reet Certificate
Reet Certificate

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन प्रदेश में 27 और 28 फरवरी 2025 को संपूर्ण राजस्थान के 1731 परीक्षा केदो पर लगभग 15 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है और इस परीक्षा के परिणाम के पश्चात जो अभ्यर्थी उत्तीर्ण होंगे उसको मुख्य परीक्षा में शामिल किया जाएगा। रीट मुख्य परीक्षा का विस्तृत विज्ञापन रीट पात्रता परीक्षा के पश्चात संभव है।

Reet Certificate Highlight

OrganizationBoard of Secondary Education Rajasthan , Ajmer
Name Of PostRajasthan Eligibility Examination For Teachers (REET 2024)
Notification Out11 December
Apply ModeOnline
Application Start16 December 2024
Last Date 15 January 2025
Answer Key 25 March 2025
Reet Result 2025April
Reet Full FormRajasthan Eligibility Examination For Teachers (REET)
CategoryReet Certificate

Reet Passing Marks Category Wise

  • सामान्य / अनारक्षित 60 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)
  • अनुसूचित जनजाति (ST) 55 (नॉन टीएसपी), 36 (टीएसपी)
  • अनुसूचित जाति (SC), ओबीसी, एमबीसी व आर्थिक कमजोर वर्ग 55 अंक (नॉन
  • टीएसपी व टीएसपी) समस्त श्रेणी की विधवा और परित्यक्ता महिलाएं एवं भूतपूर्व सैनिक 50 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)
  • दिव्यांग 40 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)
  • सहरिया जनजाति – 36 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)

REET Mains Exam Date 2025

रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा करवाया जाता है। लेवल प्रथम व लेवल द्वितीय के लिए अलग अलग परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा। लेवल प्रथम व द्वितीय में कुल 150 प्रश्न 300 अंक के होंगे। नकारात्मक अंक एक तिहाई होंगे जबकि रीट पात्रता परीक्षा मे नकारात्मक अंक नहीं थे। इस परीक्षा मे राजस्थान सामान्य के अलावा मनोविज्ञान व शिक्षा प्रबंध के प्रश्न भी पूछे जायेगे।

इस परीक्षा मे उन्ही अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा जिसने रीट पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की हो। जिस अभ्यर्थी ने 2022 वाली रीट पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की हुई है वो भी इस मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकता है।रीट मुख्य परीक्षा जनवरी माह में प्रस्तावित हा। बोर्ड द्वारा तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का विस्तृत विज्ञापन जुलाई माह मे जारी करने की संभावना है।

Reet Certificate Center 2025

Reet Certificate Center  new gif iconCLICK HERE
Reet Official Website new gif iconCLICK HERE

Leave a Comment